Get your website at top in all search engines
Contact Rajat Gupta at
9810213037, or
Go to his site

Friday, January 2, 2009

आईएसओ ९००१ का नया संस्करण

गुणवत्ता प्रबंध पद्दति के अंतर्राष्टीय मानक आईएसओ ९००१ का नया संस्करण १५ नवम्बर २००८ को प्रकाशित कर दिया गया है. अब कम्पनियां इस नए मानक, आईएसओ ९००१ :२००८ के अनुसार अपनी  गुणवत्ता प्रबंध पद्दति का तृतीय-पक्ष प्रमाणन करवा सकेंगी. पिछले संस्करण, आईएसओ ९००१ :२००० में कोई विशेष परिवर्तन नहीं किए गए हैं. कुछ अपेक्षाओं में जरूरी सुधार किए गए हैं और कुछ स्पष्टीकरण दिए गए हैं. इन परिवर्तनों के बाद यह मानक और बेहतर और प्रभावशाली हो गया है. 

आईएसओ की एक विज्ञप्ति के अनुसार, कम्पनियां १४ नबम्बर २००९ तक, अगर चाहें तो, पिछले संस्करण आईएसओ ९००१ :२००० के अनुसार  तृतीय-पक्ष प्रमाणन करवा सकेंगी, उसके बाद नए संस्करण के अनुसार ही प्रमाणन होगा. १४ नबम्बर २०१० के बाद पिछले संस्करण आईएसओ ९००१ :२००० के अनुसार लिए गए सारे प्रमाणन अस्वीकृत हो जायेंगे, इसलिए कम्पनियों को इस से पहले ही अपने प्रमाणन को बदल कर नए संस्करण के अनुसार कर लेना होगा. 

मेरा सुझाव है कि नई कम्पनियां अब नए मानक के अनुसार ही प्रमाणन लें. जिन कम्पनियों के पास पुराने संस्करण के अनुसार प्रमाणन है, उन्हें अपनी गुणवत्ता प्रबंध पद्दति में आवश्यक सुधार करके, आने वाले ऑडिट में अपने प्रमाणन को नए संस्करण के अनुसार बदलवा लेना चाहिए. 

इस विषय में किसी को यदि कोई सूचना या मदद चाहिए, इस पोस्ट पर अपनी टिपण्णी दे सकते हैं, वह सी-बाक्स में अपना पश्न लिख सकते हैं. मेरी और तुंरत आवश्यक कार्यवाही की जायेगी. 

1 Comment:

Anonymous said...

वह लोग जो अंग्रेजी नहीं समझते, उनके लिए आपका ब्लाग बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. धन्यवाद यह ब्लाग शुरू करने के लिए.

 

blogger templates | Make Money Online